Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीविशेषसीहोर

बारिश बनी पेंचवर्क में रोड़ा, धीमी पड़ी काम की रफ्तार

बुदनी से नसरूल्लागंज तक एनएचए करेगा पेंचवर्क, नसरूल्लागंज से संदलपुर तक एमपीआरडीसी के पास है जिम्मेदारी

सीहोर। बुदनी से संदलपुर तक आम नागरिकों के लिए मुसीबत बना नेशनल हाईवे के पेेंचवर्क में अब बारिश ने खलल डाल दिया है। दरअसल लगातार बारिश के कारण न तोे पेंचवर्क हो पा रहा है और न ही कार्य की गति बढ़ पा रही है। हालांकि बुदनी से नसरूल्लागंज तक एनएचए के पास इस हाईवे की जिम्मेदारी है तोे वहीं नसरूल्लागंज सेे संदलपुर तक एमपीआरडीसी इस हाईवे की मरम्मत का कार्य कराएगा। फिलहाल एनएचए द्वारा मालीबायां से सलकनपुर-इटारसी तक पेंचवर्क का कार्य शुरू किया गया है, लेकिन लगातार बारिश के कारण यह कार्य भी तेज गति से नहीं हो पा रहा है। एनएचए के वरिष्ठ अधिकारियोें का कहना है कि अब बारिश थमनेे के बाद ही सड़क पर पेेंचवर्क हो पाएगा। बारिश के कारण परेेशानियां आ रही हैं। इधर नवरात्रि से पहले कलेक्टर द्वारा आदेश दिए गए हैं कि हर हाल में नेशनल हाईवे का पेंचवर्क किया जाए, ताकि सलकनपुर आनेे वाले श्रद्धालुओं कोे परेशानियां न आएं।
26 सितंबर से शुरू हो रही नवरात्रि एवं उससे एक दिन पहले भूतड़ी अमावस्या पर आंवलीघाट एवं सलकनपुर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु-भक्त आतेे हैैं। नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पदयात्रा करके भी आते हैं, लेकिन इस समय बुदनी सेे लेकर संदलपुर तक नेशनल हाईवे बेहद दयनीय स्थिति में है। इसको दुरूस्त करने के लिए एनएचए द्वारा मालीबायां से पेंचवर्क भी शुरू कराया गया है, लेकिन दो दिनोें से लगातार हो रही बारिश ने पेंचवर्क मेें भी परेशानियां पैदा कर दी हैं। हालांकि फिर भी अधिकारियों का कहना है कि बारिश थमतेे ही फिलहाल पेंचवर्क का कार्य पहली प्राथमिकता है, क्योेंकि लोगों को परेशानियां न आएं, इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button