मनोरंजन

सलमान ने कंटेस्टेंट्स को दी खुशखबरी, 2 हफ्तों के लिए एक्सटेंड हुआ शो

मुंबई। सलमान खान का सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। शो को और पॉपुलर बनाने के लिए मेकर्स हर दिन नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। इसी बीच शो को लेकर एक खबर सामने आ रही है। कुछ मिनट पहले मेकर्स ने शो से जुड़ा एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें होस्ट सलमान बता रहे हैं कि कंटेस्टेंट्स को एक खुशखबरी देते नजर आ रहे हैं। वे बता रहे है कि शो  2 हफ्तों के लिए एक्सटेंड हो गया है। सलमान की बात सुनकर राखी सावंत खुशी से उछल जाती है। वहीं अन्य प्रतिभागियों के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाती है। बता दें कि शो में इन दिनों कंटेस्टेंट्स के बीच कापी गहमागहमी देखने को मिल रही है। रविवार को वीकेंड का वार में गेस्ट बनकर पहुंचे कई सेलेब्स ने घरवालों की क्लास लगाई और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट भी किया।

होने वाली है हंगामा
कुछ मिनट पहले शो का एक नया प्रोमो सामने आया है। मेकर्स ने कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पर सोमवार रात आने वाले एपिसोड झलक दिखाई है। प्रोमो शेयर कर उन्होंने लिखा- नए टास्ट से बना नया निशाना, क्या इससे होगा और भी हंगामा। देखिए #BiggBoss15 आजरात 10.30 बजे। प्रोमो में देखा जा सका है कि बारी-बारी से कंटेस्टेंट्स अपनी बात रखते हैं और बताते है कि उन्हें घर में किस सदस्य से सबसे ज्यादा प्रॉब्लम है। रश्मि देसाई, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, देवोलीना भट्टाचार्याजी, प्रतीस सहजपाल सहित अन्य ने अपने दुश्मन सदस्य के बारे में बताया। इतना ही नहीं जिस मेंबर को जो घरवाला पसंद नहीं है उसके चेहरे पर कालीग भी पोती।

शमिता शेट्टी से भिड़ी दिव्या अग्रवाल
बीती रात यानी सोमवार के एपिसोड में भी काफी कुछ देखने को मिला। इस एपिसोड में कई सेलेब्स गेस्ट बनकर आए। उन्होंने जहां अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट किया तो दूसरो को फटकार भी लगाई। ये तो सभी जानते हैं कि दिव्या अग्रवाल और शमिता शेट्टी एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं। बिग बॉस ओटीटी में दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई झगड़े देखने को मिले थे। एक बार फिर दिव्या और शमिता की नोक-झोंक देखने को मिली। दिव्या यूं तो शो में करण कुंद्रा को सपोर्ट करने आई हैं, लेकिन वो शमिता शेट्टी से भिड़ती हुई नजर आ रही हैं। दिव्या, शमिता से कहती है- ये एटीट्यूड रहा ना, तो अगले चार सीजन भी आ जाएगी तो जीत नहीं पाएगी। ये सुनकर शमिता भी चुप नहीं रहीं। उन्होंने कहा- मुझे तेरी परमिशन की जरूरत नहीं है। तुझे तो पूछा भी नहीं था, यहां आने के लिए। इसपर दिव्या कहती हैं- मुझे आना भी नहीं था घर में।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button