मनोरंजन

विजय देवरकोंडा संग किसिंग सीन पर ट्रोल हुई थी रश्मिका मंदाना? छलका एक्ट्रेस का दर्द….

साउथ सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री रश्मिका मंदाना सिल्वर स्क्रीन पर जितनी खूबसूरत नजर आती है, उतनी ही रियल लाइफ में भी हैं. उनकी हर अदा के फैंस दीवाने है और इसलिए उन्हें नेशनल क्रश कहा जाता है. अपनी क्यूटनेस से एक्ट्रेस हर किसी का दिल जीत रही हैं अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। वह फिल्म 'गुडबाय' से हिंदी सिनेमा में कदम रख रही हैं, ऐसे में वह अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन करती दिख रही हैं। इन सबके बीच रश्मिका मंदाना ने अपने एक इंटरव्यू में उन दिनों को याद किया, जब उन्हें 'डियर  कॉमरेड' में विजय देवरकोंडा के साथ एक बोल्ड सीन देने की वजह से खूब ट्रोल किया गया था। एक्ट्रेस ने बताया है कि उन दिनों वह रात-रात भर रोती थीं।

दरअसल, साल 2019 में साउथ सिनेमा में फिल्म 'डियर कॉमरेड' रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन भरत कम्मा ने किया था। इस फिल्म में रश्मिका के साथ विजय देवरकोंडा नजर आए थे और फिल्म में दोनों का एक इंटेंस किसिंग सीन था, जो लोगों के बीच खूब चर्चा में रहा। इस सीन को देखने को बाद फैंस ने रश्मिका की क्लास भी लगाई। वहीं, अब रश्मिका मंदाना ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि कैसे उस एक सीन की वजह से उन्हें लगातार ट्रोलिंग और ऑनलाइन नफरत का शिकार होना पड़ा था।

रश्मिका मंदाना ने कहा कि यह उनके करियर का सबसे 'पेनफुल' और बुरा समय था। उन्हें उस दौर से गुजरना काफी मुश्किल लगा था। उन दिनों आसपास की नेगेटिविटी ने उन्हें खूब प्रभावित किया है। इस वजह से वह अक्सर अपने बिस्तर पर तकिए में सिर छिपाकर रोती रहती थीं। एक्ट्रेस ने कहा, 'बहुत सारे दर्दभरे पल आए। मैं कई चीजें पढ़ती थीं और मुझे वैसे ही बुरे सपने आते थे। इस दौरान मुझे बस यही लगा कि सभी ने मुझसे मुंह मोड़ लिया है

इसके आगे अभिनेत्री ने यह भी कहा, 'उन दिनों एक सपने ने तो मुझे बहुत परेशान किया था। मुझे नहीं पता कि यह क्या था और मुझे नहीं पता कि यह कैसा था। मैं ऐसे सपनों के साथ खुद को जगाती और खुद को बिस्तर पर रोते हुए पाती, या रोते हुए जागती।' 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button