सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की ‘डबल एक्स एल’ का ट्रेलर रिलीज
सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी जल्द ही पहली बार एक साथ फिल्म 'डबल एक्स एल' में साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के पोस्टर्स के अलावा फिल्म का टीजर भी ऑडियंस के सामने आ चुका है। टीजर में हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा बिलकुल अलग अवतार में नजर आए थे। टीजर और पोस्टर्स के बाद अब फाइनली टी-सीरीज की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म 'डबल एक्स एल' का ट्रेलर ऑडियंस के सामने आ चुका है। फिल्म लड़कियों के मोटापे को लेकर उनकी बॉडी शेमिंग करने वालों को एक करारा जवाब देती है। 'डबल एक्स एल' का छोटा सा ट्रेलर काफी प्रॉमिसिंग है।
इस ट्रेलर की शुरुआत होती है एक डबल एक्स एक साइज की लड़की हुमा कुरैशी के सपनों के साथ, जो बड़े-बड़े सपने देखती है। सपने में वह खुद को क्रिकेटर शिखर धवन के साथ डांस करते पाती है, तभी उसकी मां आकर उसे नींद से जगा देती है। हुमा अपने एक दोस्त को बताती हैं कि वह स्पोर्ट्स चैनल की एंकर बनना चाहती हैं, लेकिन वह उनका हतोत्साहित करते हुए उन्हें जरुरत से ज्यादा हेल्दी कहकर उनका मजाक उड़ाता है। तो वहीं दूसरी तरफ हालात की मारी सोनाक्षी सिन्हा का बॉयफ्रेंड भी उन्हें उनके बॉडी साइज की वजह से धोखा दे देता है। जिससे वह काफी दुखी हो जाती हैं और इस दौरान उनकी मुलाकात एक शॉपिंग मॉल में सोनाक्षी सिन्हा से होती है और यही से कहानी आगे बढ़ती है।