पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर जीती ट्राई सीरीज
टी20 वर्ल्ड कप 2022 से ठीक पहले बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड की धरती पर खेले गए ट्राई सीरीज को जीतकर अपना परचम बुलंद किया। इस ट्राई सीरीज में पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम ने हिस्सा लिया था। इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पाकिस्तान की टीम ने मेजबान न्यूजीलैंड को उसी की धरती पर 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दृष्टिकोण से पाकिस्तान के लिए ये जीत बेहद अहम है और अब भारत के खिलाफ ये टीम अपने बुलंद हौसले के साथ मैदान पर पहले मैच में उतरेगी।
इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और कप्तान केन विलियमसन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 168 रन बनाकर मैच जीता साथ ही ट्राई सीरीज भी जीत ली। इस मैच में अच्छी बात ये रही कि पाकिस्तान की टाप आर्डर के आउट होने के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने टीम को जीत दिला दी। हालांकि पाकिस्तान के मध्यक्रम को लेकर काफी बातें की जाती रही हैं, लेकिन फाइनल में मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने कमाल किया। मो. नवाज ने टीम के लिए शानदार आलराउंड प्रदर्शन किया।