प्रदेश में बढ़ रही संक्रमण की रफ्तार, दर्जन भर फ्रंटलाइनर्स कोरोना की चपेट में
भोपाल
मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर तेज हो चुकी है। पर्याप्त सावधानियों के वाबजूद फं्रटलाईन वारियर, पुलिस- प्रशासन के अफसर और मंत्री कोरोना संक्रमण से नहीं बच पा रहे है। चंद दिनों में ही प्रदेश के दो मंत्री, एक एसीएस, तीन पीएस, एक सचिव, एक कमिश्नर, दो कलेक्टर और दो एसपी समेत लगभग दर्जन भर फ्रंटलाइनर्स कोरोना की चपेट में आ चुके है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया और राजस्व तथ परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा पशुपालन विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया और उनका पूरा परिवार पॉजीटिव हो चुका है।
मंत्री, IAS-IPS कोरोना पॉजीटिव
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई दूसरी बार कोरोना पॉजीटिव हुए है। उनकी पत्नी भी संक्रमित हुई है। जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव और आयुक्त राघवेन्द्र सिंह दो दिन पहले ही कोरोना पॉजीटिव हुए है। उद्योग आयुक्त तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सचिव पी नरहरि, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ओएसडी पुरुषोत्तम पाराशर और उनके परिवार के सात सदस्य, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी राजेन्द्र मिगलानी, पूर्व मंत्री अरुण यादव और खंडवा मेडिकल कॉलेज के नौ डॉक्टर और प्रोफेसर भी पॉजीटिव मिले है। नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह और आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव भी संक्रमित हैं। दोनों हाल ही में दिल्ली से लौटे हैं।
प्रदेश के 50 जिलों में संक्रमण
15 दिसंबर 2021 के बाद से अब तक 10 मौतें रिपोर्ट हो चुकी हैं। 24 घंटे में प्रदेश के 48 जिलों में 3160 नए पॉजिटिव मिले हैं। चारों बड़े शहरों में कोरोना विस्फोट हुआ है। इंदौर में सबसे ज्यादा 948 नए मरीज मिले हैं। भोपाल में 562 केस मिले। इनमें 39 बच्चे हैं। ग्वालियर में 333 और जबलपुर में 242 नए संक्रमित मिले। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हजार 272 पहुंच गई है। नए केस में 2 हजार 20 फुल्ली वैक्सीनेटेड और 105 को सिंगल डोज लगा है। 493 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश के अब 50 जिलों में संक्रमण फैल चुका है। अब सिर्फ मंडला और पन्ना दो जिलों में अभी एक्टिव केस नहीं है।
मध्यप्रदेश में डेल्टा वेरिएंट से प्रभावित मरीज
आज प्रदेश में 2857 केस मिले हैं। कोरोना की दूसरी लहर में पाए गए कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने सर्वाधिक कहर मचाया था। इसमें ही सर्वाधिक मौते हुई थी। वर्तमान में पाया गया नया कोरोना वेरिएंट ओमीक्रान सबसे तेजी से फैलता है लेकिन मध्यप्रदेश में जो पॉजीटिव मरीज मिल रहे है उनमें अधिकांश कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से प्रभावित पाए गए है। दो-दो डोज लगवाने और पहले कोरोना पॉजीटिव हो चुके लोग भी संक्रमित हो रहे है। सबसे खास बात यह है कि प्रशासन से जुड़े वरिष्ठ अफसर काफी सावधानी रखते है। मॉस्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते है इसके बाद भी ये पॉजीटिव पाए गए है इससे चिंता बढ़ गई है।
देशभर के मुख्यमंत्रियों के साथ आज शाम PM करेंगे चर्चा
दतिया कलेक्टर संजय कुमार और बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण अढाईच तथा शिवपुरी एसपी राजेश चंदेल और रायसेन एसपी विकास शाहवाल भी कोरोना पॉजीटिव हो चुके है। इन सभी ने पर्याप्त सावधानियां रखी थी इसके बादभी पॉजीटिव हो गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम देशभर के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना से निपटने को लेकर की गई तैयारियों और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। बैठक शाम 4 बजे बुलाई गई है। दूसरी ओर 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पावन त्योहार है, लेकिन कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए मकर संक्रांति पर ऋषिकेश के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने पर रोक लगा दी गई है। मकर संक्रांति पर देश के कोने-कोने से लोग गंगा में डुबकी लगाने के लिए आते हैं लेकिन इस बार कोरोना की तीसरी लहर ने फिर कई पाबंदियां लगा दी हैं। हरिद्वार में 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर गंगा स्नान पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। बाहरी राज्यों और अन्य जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं को भी इसकी इजाजत नहीं दी गई है। इसी के साथ ही लोगों के यहां इकट्ठे होने पर भी रोक लगा दी गई है।