देश
मात्र 1500 रुपये के लिये युवक को गाड़ी में बांधकर 2km तक घसीटा, आरोपी गिरफ्तार…
ओडिशा के कटक में मात्र 1500 रुपये के खातिर एक युवक के साथ बेरहमी की सारी हदें पार कर दी गईं। आरोपियों ने उसकी पिटाई की, लेकिन जब मन नहीं भरा तो उसे रस्सी के सहारे स्कूटी में पीछे बांध दिया और सड़क पर दो किलोमीटर तक घसीटा। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी और पीड़ित की पहचान भी कर ली गई है। कटक डीसीपी पिनाक मिश्रा ने बताया, मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया, हमें रात 11 बजे सूचना मिली कि कटक की एक व्यस्त सड़क पर एक युवक को गाड़ी में बांधकर घसीटा जा रहा है। इसके बाद मौके पर पहुंचकर युवक को बचाया गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित जगन्नाथ बेहरा ने आरोपियों से 1500 रुपये उधार लिए थे, जिन्हें वह वापस नहीं कर पा रहा था। इस कारण युवक को स्कूटी में बांधकर दो किलोमीटर तक घसीटा गया।