मनोरंजन
आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का सह निर्माता गिरफ्तार
ओटीटी डिग्नी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म को मंजूरी दिलाने के नाम पर निर्माता मान सिंह को लाखों का चुना लगाने वाले रजत मौर्य और संजय सहा की गिरफ्तारी के बाद इस सिंडिकेट से जुड़े एक और शख्स अक्षत राज सलूजा को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है। फिल्म 'राष्ट्रकवत ओम द बैटल विदइन', वेबसीरीज 'शिक्षा मंडल' और 'यारगी' के पटकथा लेखक और आयुष्मान खुराना अभिनीति फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के एसोसिएट प्रोड्यूसर अक्षत राज सलूजा इस मामले में गिरफ्तार होने वाले तीसरे आरोपी हैं। इस मामले में मुंबई पुलिस अब भी राधिका नंदा व अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है।