खेल

 आयरलैंड ने श्रीलंका को 129 रनों का लक्ष्य दिया

होबर्ट । आयरलैंड टीम ने यहां टॉस जीतकर टी20विश्व कप क्रिकेट के सुपर-12 में श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 128 रन बनाये। इस प्रकार श्रीलंकाई टीम को जीत के लिए 129 रनों का लक्ष्य मिला है। आयरलैंड की ओर से हैरी टेक्टर ने 45 व पॉल स्टर्लिंग ने 34 रन बनाये। वहीं श्रीलंका की ओर से महेश थीक्षाना ने दो विकेट लिए जबकि अन्य गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला। आयरलैंड टीम पहली बार सुपर-12 में पहुंची है। उसने पूर्व चैम्पियन वेस्टइंडीज को हराकर यहां तक का सपर तय किया है। 
दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं : आयरलैंड- एंड्रयू बालबर्नी (सी), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर , लोर्कन टकर, क्रेग यंग।
श्रीलंका- दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निस्सांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस के अधीन), लाहिरू कुमारा (फिटनेस के अधीन), दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदु।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button