शेयर बाजार में सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा, निफ्टी 17750 के पार
कारोबार के एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत हुई। फिलहाल गुरुवार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 248.36 अंकों की बढ़त के साथ 59,792.32 अंकों के लेवल पर तो निफ्टी 115.05 अंक चढ़कर 17,779.15 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। गुरुवार के दिन शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी के शेयरों में दो प्रतिशत की तेजी जबकि ग्लैंड फार्मा के शेयरों में तीन प्रतिशत की कमजोरी दिखी है।
घरेलू बाजार को गुरुवार की सुबह ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिले। आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक न्यूट्रल जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक पॉजिटिव बने हुए हैं। गुरुवार को एसजीएक्स निफ्टी 101 अंकों की बढ़त के साथ 17914 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। इससे भारतीय बाजार में भी पाॅजिटिव शुरुआत होने की उम्मीद बढ़ी। जापान के निक्केई में भी हल्की गिरावट दिखी जबकि कोस्पी 1.50 फीसदी चढ़ा है। अमेरिकी बाजारों में भी सामान्य कारोबार हुआ। डाऊ जोंस पिछले दो दिनों में 350 अंक मजबूत हुआ है। नैस्डेक पर दबाव है। एसएंडपी 500 0.74 फीसदी टूटा है। कच्चा तेल उछलकर 96 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चला गया है।