42 साल बाद मिले मॉडल स्कूल के 1980 बैच के पूर्व छात्र- छात्राएं, जमकर की मस्ती और डांस
भोपाल। भोपाल के प्रसिद्ध मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल, टीटी नगर के 1980 बैच के पूर्व छात्र-छात्राओं ने 42 साल बाद कोलार रोड के सेलिब्रेशन रिसोर्ट में यादें 80 कार्यक्रम आयोजित कर जमकर धमाल मचाया। पुराने विद्यार्थियों ने जहां अपनी यादों और स्मृतियों को ताजा किया, वही एक-दूसरे से गले मिलकर हालचाल भी जाने। इन छात्र-छात्राओं में अनेक चिकित्सक, इंजीनियर, अधिकारी, व्यवसायी, वैज्ञानिक और भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में कार्यरत पूर्व छात्र-छात्राएं शामिल थे। अनेक छात्रों की धर्मपत्नी भी इस आयोजन में शामिल हुई। पूर्व छात्र-छात्राओं और उनकी धर्मपत्नियों ने गजल, गीत, कविता की प्रस्तुति भी दी। संगीतमय आयोजन में अपूर्व सरकार की टीम ने रोचक प्रस्तुति दी तथा दोस्ती पर आधारित गानों पर पूर्व छात्र- छात्राओं को जमकर थिरकने को मजबूर किया। सभी पूर्व छात्र-छात्राएं जहां प्रफुल्लित थे, वहीं इतने सालों बाद एक दूसरे से मिलकर उनमें भरपूर उत्साह देखा गया। पूर्व छात्र- छात्राओं ने जहां अपने पुराने शिक्षकों को याद किया तथा उनके संस्मरण और अभिनय कर उनकी नकल की, वही उस दौरान स्कूल में हुए रोचक किस्सों को का ताजा किया। पूर्व छात्रों ने अपने संस्मरण सुनाते हुए बताया कि किस प्रकार वे पांच, दस, 15 पैसे में बस के टिकट से यात्रा कर स्कूल पहुंचते थे और इंटरवेल (आधी छुट्टी) में स्कूल के सामने 20 पैसे की चाट खाते थे और उतने ही पैसे में वापस घर पहुंचते थे। छात्रों ने यह भी बताया कि कौन-कौन से शिक्षकों ने कब किसकी पिटाई की। जिंदगी की लगभग आधी उम्र गुजरने के बाद मिले पूर्व छात्र-छात्रा एक दूसरे से मिलकर खुश हुए और अपनी पुरानी यादों का जिक्र किया। अचानक इतने सालों बाद एक-दूसरे को सामने देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्हें 42 साल पुराने संबोधन से संबोधित भी किया। पूर्व छात्रों ने इस अवसर पर विगत वर्षों दिवंगत अपने साथियों का स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।