
सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा जिले में पुलिस अधिकारियोें के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश में उपनिरीक्षक एवं रक्षित केंद्र सीहोर अविनाश भोपले को थाना आष्टा अंतर्गत आने वाली अमलाहा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा रामनारायण मालवीय रक्षित केंद्र सीहोर को श्यामपुर थाना प्रभारी, एसआई शैलेंद्र सिंह तोमर थाना प्रभारी अहमदपुर को रक्षित केंद्र सीहोर, एसआई कौैशलेंद्र सिंह थाना कोतवाली को थाना प्रभारी अहमदपुर एवं एसआई अवनिष मौर्य चौकी प्रभारी अमलाहा को थााना श्यामपुर में पदस्थ किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।