आईपीएल 2023 : अब कोलकाता से खेलेगा गुजरात को चैंपियन बनाने वाला गेंदबाज…
आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों को अपने रिटेन खिलाड़ियों का एलान 15 नवंबर तक करना है। इससे पहले ट्रेड विंडो खुली हुई है और टीमें आपस में खिलाड़ियों की खरीद फरोख्त कर सकती हैं। ट्रेड विंडो के तहत कोलकाता की टीम ने दो विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। ये दोनों खिलाड़ी पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा थे, लेकिन आईपीएल 2023 में दोनों ही खिलाड़ी कोलकाता के लिए खेलते दिखेंगे।
गुजरात टाइटंस के लोकी फर्ग्यूसन और रहमनुल्लाह गुरबाज को कोलकाता ने ट्रेड विंडो के तहत अपने साथ जोड़ा है। लोकी फर्ग्यूसन आईपीएल 2022 में शानदार लय में थे। उन्होंने 13 मैचों में गुजरात के लिए 12 विकेट लिए थे। एक मैच में चार विकेट भी झटके थे। वहीं, रहमनुल्लाह गुरबाज को चोटिल जेसन रॉय की जगह गुजरात की टीम में जोड़ा गया था। हालांकि, गुरबाज को कोई मैच नहीं खेलने का मौका नहीं मिला। अब रॉय फिट हो चुके हैं और आने वाले सीजन में वह गुजरात के लिए पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं।