हॉलीवुड एक्ट्रेस निकोल किडमैन के साथ चैट शो में दिखेंगी एक्ट्रेस हुमा कुरैशी..
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस निकोल किडमैन के साथ एक चैट शो में नजर आने वाली हैं। हुमा इस चैट शो में महिलाओं के स्वास्थ्य जीवन के मुद्दों पर चर्चा करती हुई नजर आयेंगी। इस चैट शो का हिस्सा बनने और निकोल किडमैन के साथ बातचीत करने को लेकर हुमा बेहद उत्साहित दिख रही हैं।
हुमा ने हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस निकोल किडमैन के साथ होने वाले इस चैट शो की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। हुमा कुरैशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर और पोस्ट शेयर की है, जिसमें एक तरफ हॉलीवुड एक्ट्रेस निकोल तो दूसरी तरफ हुमा नजर आ रही हैं। खबरों के मुताबिक इस चैट शो को ऑस्ट्रेलिया की एक बड़ी लीडिंग कंपनी आयोजित करेगी।
इस चैट के बारे में जानकारी देते हुए हुमा ने लिखा, "आखिरकार ये घोषणा करते हुए मैं बहुत ही उत्साहित हूं कि मैं विश्व प्रसिद्ध अभिनेत्री निकोल किडमैन के साथ बातचीत करूंगी, जहां हम महिलाओं के खुशहाल जीवन और स्वास्थ्य को लेकर चर्चा करेंगे।"