खेल

BAN vs IND: बांग्लादेश की कप्तानी लिटन दास करेंगे…

बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल के भारत के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद टेस्ट टीम के उपकप्तान लिटन दास टीम की अगुआई करने की दौड़ में सबसे आगे हैं। टीम में हालांकि देश के शीर्ष क्रिकेटर शाकिब अल हसन भी मौजूद हैं।विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास भारत के खिलाफ चार दिसंबर से होने वाली वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम की कप्तानी करेंगे। नियमित कप्तान तमीम इकबाल के चोट के कारण बाहर होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। यह पहली बार होगा, जब लिटन वनडे सीरीज में बांग्लादेश की कप्तानी करेंगे। वह देश के 15वें वनडे कप्तान होंगे। उन्होंने इससे पहले 2021 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध टी-20 में टीम की कमान संभाली थी।

इससे पहले एक बयान में बांग्लादेश टीम के फिजियो इस्लाम खान ने कहा, 'तमीम के दाएं ग्रोइन में ग्रेड एक का खिंचाव है,जिसकी पुष्टि एमआरआइ के बाद हुई है। हम दो सप्ताह उपचार प्रोटोकाल बनाए रखेंगे, जिसके बाद उसका रिहैबिलिटेशन शुरू होगा। इसका मतलब है कि वह वनडे में उपलब्ध नहीं होगा और टेस्ट सीरीज के लिए भी वापसी की संभावना कम है।'बता दें कि 30 नवंबर को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में वॉर्मअप गेम के दौरान कप्तान तमीम इकबाल को कमर में चोट लग गई थी। इकबाल को 2 सप्ताह के लिए आराम की सलाह दी गई। इसके चलते उन्हें एकदिवसीय सीरीज से बाहर होना पड़ा है।गौरतलब हो कि भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचौं की वनडे सीरीज 4 दिसंबर से शुरू हो रही है। वहीं दो टेस्ट मैचों की सीरीज 14 दिसंबर से शुरू हो रही है। देखना होगा कि तमीम इससे पहले मैच फिटनेस हासिल कर पाते हैं या नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button