विराट कोहली ने जड़ा 72वां अंतरराष्ट्रीय शतक, कुछ इस प्रकार मनाया जश…
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में ईशान किशन और विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने अपना 72वां अतर्राष्ट्रीय शतक जड़ दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले दो मैचों में फ्लॉप रहे विराट कोहली इस मैच में शानदार लय में दिखाई दिए। इस मैच में किंग कोहली ने अपने अदाज़ में शतक पूरा किया। उन्होंने शानदार छक्का लगाकर अपने शतक को अंजाम तक पहुंचाया। कोहली ने इस मैच में 91 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के निकले। उनके बल्ले इस साल यह दूसरा शतक निकला है। वनडे क्रिकेट में 1214 दिनों बाद कोहली के बल्ले से शतक निकला है।
इस मैच में उन्होंने 39वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ इबादत हुसैन की गेंद पर छक्का जड़ा। बाउंड्री लगातर शतक पूरा करना किंग कोहली का पुराना अंदाज़ है। इससे पहले 2022 के एशिया कप में भी उन्होंन छक्का लगाकर अपना 71वां अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया था। इससे पहले उन्होंने 1019 दिन बाद अपना अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया था। अब वनडे क्रिकेट में भी उन्होंने करीब साढ़े तीन साल बाद शतक जड़ा है।
वनडे में जड़ा 44वां शतक
विराट ने वनडे क्रिकेट में 44वां शतक लगाया। इस शतक के लिए उन्हें 40 महीने और 25 वनडे मैचों का इंतज़ार करना पड़ा। इससे पहले उन्होंने 2019 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेलते हुए बनडे में शतक जड़ा था। तब से लेकर अब उन्होंने अपनी 26वीं वनडे पारी में शतक जड़ा है।
गौरतलब है कि विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली अब अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने क मामले में दूसरे नंबर के बल्लेबाज़ बन गए है। उन्होंने रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली अब 72 शतक जड़ चुके हैं। पोंटिंग ने अपने करियर में 71 शतक लगाए थे। वहीं, सचिन तेंदुलकर 100 शतक के साथ नंबर वन पर मौजूद हैं।