देश

ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा से ज्यादा स्पीड से फैलता है, वैक्सीन का भी कम असर

नई दिल्ली
देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मेदांता हॉस्पिटल के सीनियर सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन ज्यादा संक्रामक है। साथ ही ओमिक्रॉन के सामने वैक्सीन्स के फेल होने की आशंका अधिक है। उन्होंने बताया, "डेल्टा फेफड़ों को काफी तेजी से डैमेज करता था जिससे ऑक्सीजन लेने में दिक्कत होती थी। अब तक मिले आंकड़ों से पता चलता है कि डेल्टा से ओमिक्रॉन ज्यादा संक्रामक है, लेकिन उससे कम घातक है।" उन्होंने बताया कि कोरोना के केस बढ़ रहे है और लोगों को गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन पिछले साल की दूसरी लहर की तुलना में ICU में भर्ती होने वालों, ऑक्सीजन की मांग और मौतों की संख्या कम है। कोरोना की तीसरी लहर के दौरान यह राहत की बात है।

बीते 24 घंटे में 2,47,417 नए कोरोना केस मिले
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 2,47,417 नए कोरोना केस मिले। मंगलवार की तुलना में यह आंकड़ा 27 फीसदी ज्यादा है। बुधवार को मिले कुल मामलों में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 46,723, दिल्ली में 27,561 और केरल में 12,742 केस दर्ज हुए।

एक्टिव मामलों का प्रतिशत बढ़कर 3.08 हुआ
बुधवार को 84 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर भी हुए हैं। अब तक मिले कोरोना के कुल केसों के मुकाबले एक्टिव केसों का प्रतिशत भी तेजी से बढ़ते हुए 3.08% हो गया है। इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट अब 13 फीसदी से ज्यादा हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट भी 10 फीसदी के पार बना हुआ है। यही नहीं रिकवरी रेट जो पिछले महीने ही 98 फीसदी के पार था, वह अब घटते हुए 95.59% ही रह गया है।

बुधवार को ओमिक्रॉन के 5,488 नए मरीज मिले
वहीं, देश में पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन के 5,488 मामले सामने आए। महाराष्ट्र में 1,367, राजस्थान में 792, दिल्ली में 549, केरल में 486, कर्नाटक में 479, पश्चिम बंगाल में 294 केस दर्ज किए गए। हालांकि राहत की बात यह है कि देश में वैक्सीनेशय़न की रफ्तार तेज है और अब तक 154 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Co zrobić, jeśli dokucza ci bezsenność? Dietetycy wskazali napój Dlaczego średniowieczni ludzie spali Przepyszny przepis na muffinki na śniadanie na 24 lipca 2025 Jak rozpoznać znaki, że partner chce zerwać - psycholog wymienił Ormiański lawasz: prosty Jak obniżyć cholesterol? 10 znaków, że znalazłaś swojego mężczyznę: jedyny w swoim Dezodoranty dla dzieci - od jakiego wieku można je Przepis na szybkie Jak zrobić chrupiące krążki kalmarów Co zrobić, jeśli zauważysz żółte plamy na pomidorach? 3 główne Oto błąd popełniany przez wszystkich podczas odchudzania - Czym będzie się ciało, jeśli codziennie będziesz jeść Szybki przepis na bogatą zupę z Świeży związek tuż po