Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

सीहोर : स्वरोजगार की दिशा में महत्वपूर्ण होगा रोजगार सृजन केन्द्र, कार्यालय का हुआ शुभारंभ

सीहोर। स्वावलंबी भारत अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर जिला रोजगार सृजन केन्द्र का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीआईटी युनिर्वसिटी के कुलपति डॉ यूके मुदाली एवं विशेष अतिथी दीपक फास्टनर्स लिमिटेड के वाइस प्रेसीडेंट कार्तिकेयन जयपाल थे। अतिथियों द्वारा भारत माता, शहीद बाबू गेनू एवं दत्तोपसन्त ठेंगड़ी जी चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया। वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्रवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले जी द्वारा आन लाइन माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यालय का शुभारंभ किया। इस कार्यालय का संचालन केशव माधव स्मृति न्यास द्वारा संचालित किया जाएगा।
इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथी डॉ मुदाली ने भारतीय अर्थ व्यवस्था में स्वारोजगार के महत्व को प्रतिपादीत करते हुए इसे अर्थ व्यवस्था की महत्वपूर्ण अवश्यकता बताया उन्होने कहां कि देश के आर्थिक तंत्र को मजबूत करने के लिए रोजगार मूलक शिक्षा नितांत आवश्यक है। इसके लिए वीआईटी यूनिर्वसिटी द्वारा रोजगारमूलक प्रशिक्षण दिए जाते है एवं विद्याथीर्यों को बहूआयामी व्यक्तीत्व विकास करने का पूर्ण अवसर दिया जाता है। उन्होने भरोसा दिलाया कि रोजगार सृजन केन्द्र के माध्यम से जो भी सहयोग आवश्यक होगा उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशेष अतिथी कार्तिकेयन जयपाल ने कहा कि वर्तमान समय में हर एक व्यक्ति रोजगार के लिए सिर्फ नौकरी चाहता है। लेकिन कोई भी नौकरी देने वाला नही बनना चाहता है। इसी कारण भारत में बेरोजगारी अधिक दिखाई पडती है उन्होने चाईना और ताईवान का उदाहराण देते हुए स्वरोजगार का महत्व समझाते हुए व्यवसायिक दक्षता में परांगत होने कि बात कही इसके पूर्व स्वावलंबी भारत के पालक अधिकारी सुरेश गुप्ता ने पूरे अभियान कीे विस्तार से जानकरी देते हुए बताया कि इस अभियान के तहत स्वदेशी माध्यम से लघुउद्योगों तथा कुटीर उद्योगो को पुर्नजीवित कर देश को आर्थिक सम्पन्न बनाने कि बात कही श्री गुप्ता ने बताया कि जिला मुख्यालय पर संचालित होने वाले रोजगार सृजन कार्यालय के माध्यम से रोजगार चाहने वाले युवाओं के पंजीयन किये जाएगे तथा देश एवं विदेश में मौजूद रोजगार के अवसरो से अवगत कराया जाएगा वही स्वरोजगार स्थापित करने वालों को सम्पूर्ण मार्गदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजिनीयर, आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर, कुलभूषण बग्गा, राजकुमार गुप्ता, रमाकांत रिछारिया, व्यवसायि कैलाश अग्रवाल, श्रीमति संतोष अग्रवाल, सलिनी अग्रवाल, महेश्वरी, प्रिती खत्री, सुनिता सोनी, सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि व समाजसेवी नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगो का केशव माधव स्मृति न्यास के अध्यक्ष प्रदीप धाडीवाल ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Mrkev najdou jen lidé Muž s neobyčejným IQ: hádanka s holubem za 10 sekund Hádanka pro Večná záhada: lékaři odhalili důvod, proč člověk zlobí, Těžká hádanka: pouze 1 z 3 Najděte číslo Решение загадки: медведи нарисованы только для тех,