Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

कार्यकर्ताओं का प्यार और विश्वास मेरे जीवन की असल पूंजी : रमेश सक्सेना

शशांक सक्सेना के नेतृत्व में निकली विशाल वाहन रैली, हजारों युवा रहे शामिल, धूमधाम से मनाया रमेश सक्सेना का जन्मदिन

सीहोर। समाज सेवा को ही मैंने हमेशा अपना ध्येय माना है। राजनीति को कभी मैंने धन अर्जन करने का माध्यम नहीं बनाया। कार्यकर्ताओं का प्यार और विश्वास ही मेरे जीवन की असल पूंजी है। मेरे क्षेत्र की जनता ही मेरी असली ताकत है। अपने राजनीतिक सफर में आम जनता के सुख-दुख में हमेशा उनके साथ खड़ा रहा हूं, उनकी समस्या को अपनी समस्या माना है। जनमुददों के लिए सड़कों पर उतरकर संघर्ष किया है और आगे भी लड़ाई जारी रहेगी। यह बात पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले शशांक सक्सेेना केे नेतृत्व में विशाल वाहन रैली उनके पैैतृक गांव बरखेड़ा हसन से चलकर सीहोर पहुंची। भोपाल नाका पर वाहन रैली का फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। इधर पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने अपनेे जन्मदिन की शुरूआत चिंतामन श्रीगणेश मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना के साथ की। इसके बाद वे हनुमान मंदिर भी पहुंचे।
शनिवार को सहकारिता नेता और पूर्व विधायक रमेश सक्सेना का जन्मदिन उनके समर्थकों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया। शहर में अनेकों स्थानों पर उनका स्वागत किया गया। जन्मदिन के अवसर पर श्री सक्सेना को हजारों की संख्या में लोगों ने यशराज गार्डन पहुंचकर बधाई दी। किसी ने पुष्पहार एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया तो किसी ने साफा बांधकर उनका सत्कार किया। यहां पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी।
शशांक के संग निकले हजारों युवा-
कांग्रेस नेता और जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना के नेतृत्व में विशाल वाहन रैली ग्रामीण क्षेत्र से निकाली गई। रैली में हजारों की संख्या में उत्साही युवा दो पहिया वाहनों पर सवार थे। कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। रैली ग्राम बरखेड़ा हसन में श्री हनुमान चालीसा का पाठ के बाद शुरू हुई, जो अहमदपुर, दोराहा, झरखेड़ा, मुंगावली होते हुए जमोनियां से भोपाल नाका पहुंची। यहां इसमें शहरी क्षेत्र के समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। मुख्य बाजार से होते हुए लुनिया चौराहा स्थित यशराज गार्डन पहुंची। वाहन रैली का नगर में अनेकों स्थानों पर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में ंकांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, सभी का पूर्व विधायक रमेश सक्सेना और उनके पुत्र जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना ने आत्मीय आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button