मध्य प्रदेश

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण यात्रियों को रोका, तो नाराज हुए यात्री

 इंदौर ।    इंदौर प्रवास पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के शाम को वापस दिल्ली लौटते समय एयरपोर्ट पर हंगामा हो गया। दरअसल जहां पर यात्री इस बात से नाराज हो गए थे कि उन्हें बोर्डिंग नहीं करने दिया जा रहा है। बाद में सिंधिया पहुंचे तो उन्होंने इस बात से नाराजगी जताई कि यात्रियों को क्यों रोका गया है। सिंधिया ने माफी मांगी और यात्रियों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री सिंधिया सुबह इंडिगो की उड़ान से इंदौर आए थे, जबकि वापसी में भी उन्हें इंडिगो की उड़ान से ही वापस जाना था। शाम को जब एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्होंने देखा यात्रियों की भीड़ लगी हुई है। कुछ यात्रियों ने संजय से शिकायत करते हुए कहा कि विमान में बोर्डिंग नहीं करने दी जा रही है। करीब 15 मिनट से उन्हें रोका हुआ है।यात्रियों के इस तरह अचानक नाराज होने से सिंधिया ने एयरपोर्ट प्रबंधन और एयरलाइंस के स्टाफ को बुलाया और कहा- किसके आदेश पर उन्हें इसे रोका गया है। सिंधिया ने इस असुविधा के लिए यात्रियों से माफी भी मांगी। इसके बाद तुरंत बोर्डिंग शुरू की गई। कई यात्रियों ने सिंधिया के साथ सेल्फी भी ली। गौरतलब है कि गुरुवार को इंदौर आए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सुबह एयरपोर्ट का निरीक्षण करते समय गंदगी मिलने पर, वहां मौजूद एयर पोर्ट डायरेक्टर और अन्य अधिकारियों जमकर खबर ली थी। उन्होंने खुद यहां के फोटो लिए और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन को यह फोटो भी भेज दिए थे। उन्होंने दो दिनों में इस अव्यवस्था को ठीक करने के लिए कहा था। सिंधिया ने यह भी कहा कि अगले माह होने जा रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए इंदौर एयरपोर्ट पर किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। मेहमानों के सामने अच्छी छवि बनना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Varför blir blad av inomhusväxter gula? En expert förklarar hur En aptitretare med paprika och fetaost: det