बिज़नेस

फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर SBI ने बढ़ाई हैं ब्‍याज दरें

नई दिल्‍ली
 भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) कराना अब ज्‍यादा फायदेमंद होगा। बैंक ने FD की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की है। इनमें 0.15 फीसदी तक इजाफा हुआ है। 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर यह लागू है। बैंक की नई ब्‍याज दरें 13 अगस्‍त 2022 से लागू हो गई हैं। बैंक की वेबसाइट पर इसके बारे में जानकारी दी गई है। चुनिंदा अवधि की एफडी पर यह बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के बाद लोगों को 2.90 फीसदी से 5.65 फीसदी तक ब्‍याज मिलेगा। वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए ब्‍याज की नई दर 3.40 फीसदी से 6.45 फीसदी तक होगी। पिछली बार एसबीआई ने जून 2022 में एफडी की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की थी।

बैंक 180 दिन से 210 दिनों की एफडी पर रेट बढ़ाकर 4.55 फीसदी कर दिया है। एक साल से 2 साल से कम के लिए रेट 5.30 फीसदी से बढ़कर 5.45 फीसदी हो गई है। एसबीआई ने 2 साल से 3 साल के कम के लिए एफडी पर ब्‍याज दरों में इसमें इजाफा कर 6 फीसदी कर दिया है। 3 साल से 5 साल से कम के लिए अब बैंक की एफडी की ब्‍याज दरें 6.10 हो गई हैं। वहीं, 5 साल से 10 तक के लिए ब्‍याज दरें 6.45 फीसदी हैं।

अवधि पुरानी ब्‍याज दर नई ब्‍याज दर
7 दिन से 45 दिन 2.90 2.90
46 दिन से 149 दिन 3.90 3.90
180 दिन से 210 दिन 4.40 4.55
211 दिन से 1 साल से कम 4.60 4.60
1 साल से 2 साल से कम 5.30 5.45
2 साल से 3 साल से कम 5.35 5.50
3 साल से 5 साल से कम 5.45 5.60
5 साल से 10 साल तक 5.50 5.65

एसबीआई ने वरिष्‍ठ नागरिकों को इंटरेस्‍ट रेट में ज्‍यादा फायदा दिया है। इन्‍हें 3.40 फीसदी से 6.45 फीसदी तब ब्‍याज ऑफर किया गया है। इसकी अवधि 7 दिनों से लेकर 10 साल तक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Odborníci odhalili: Je káva bez kofeínu prospešná? Všetko, čo potrebujete Psychológ odhalil Zeleninový zázrak: Ako zalievať paradajky aby ste si