बिज़नेस

डीजल-पेट्रोल, सीएनजी की महंगाई से इलेक्ट्रिक व्हीकल की Sale में 211 फीसदी की उछाल

नई दिल्ली
पेट्रोल-डीजल और सीएनजी की बढ़ती कीमतों की वजह से भारतीयों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की लोक्रप्रियता बढ़ रही है। यही कारण है कि वित्त वर्ष 2021-22 में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री में 211 फीसदी का उछाल रहा है। सड़क परिवहन मंत्रालय के अधीन वाहन पोर्टल के पंजीकरण डाटा के अनुसार, 2021-22 में देश में अभी तक चार लाख 19 हजार 812 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हो चुकी है। जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में एक लाख 34 हजार 853 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई थी।

वित्त वर्ष 2022 में इलेक्ट्रिक दोपहिया की बिक्री में भारी बढ़ोतरी रही है। डाटा के अनुसार 2022 में 461 फीसदी के उछाल के साथ दो लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक दोपहिया की बिक्री रही है। जबकि 2021 में सिर्फ 35,626 इलेक्ट्रिक दोपहिया की बिक्री हुई थी। डाटा के अनुसार, 29 मार्च तक एक लाख 52 हजार से ज्यादा ई-रिक्शा की बिक्री हो चुकी है। पिछले साल के मुकाबले इसमें 98 फीसदी की बढ़ोतरी रही है। इलेक्ट्रिक कार की बिक्री 251 फीसदी की उछाल के साथ 16 हजार यूनिट पर पहुंच गई है। पिछले वित्त वर्ष में केवल 4,593 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई थी।

इलेक्ट्रिक दोपहिया की बिक्री में हीरो का दबदबा
डाटा के अनुसार, इलेक्ट्रिक दोपहिया की बिक्री में हीरो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड का दबदबा रहा है। कंपनी ने इस वित्त वर्ष में 29 मार्च 2022 तक 63 हजार इलेक्ट्रिक दोपहिया की बिक्री की है। इसके बाद ओकिनावा और एम्प्रे का नंबर आता है। इस साल टाटा मोटर्स ने 9,794 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button