अडानी ने अंबानी से फिर छीना एशिया के सबसे बड़े अमीर का ताज

नई दिल्ली
अभी एक दिन पहले ही रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे बड़े अमीर होने का गौरव दोबारा हासिल की थी, लेकिन एक बार फिर उन्हें अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने पछाड़ दिया है। अब वह भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे बड़े अरबपति हैं। अंबानी-अडानी में भारत के नंबर-1 अरबपति की रेस पिछले हफ्ते से जारी है। इनसे सबके बीच अमेरिकी शेयर बाजारों में गुरुवार को हुई गिरावट की वजह से टॉप-10 अरबपतियों में से अडानी की छोड़ सबकी संपत्ति में गिरावट दर्ज की गई।
दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में बुधवार को कुछ दिन पहले एशिया और भारत के सबसे बड़े अरबपति मुकेश अंबानी को पछाड़ने वाले अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को अंबानी ने पीछे छोड़ दिया था। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक गुरुवार को अडानी की संपत्ति में 2.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और वह एक बार फिर से एशिया के सबसे बड़े अरबपति बन गए। दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में अब अडानी फिर से 91.2 अरब डॉल के नेटवर्थ के साथ 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, मुकेश अंबानी 91.0 अरब डॉलर के साथ 11वें स्थान पर हैं। बता दें 3 फरवरी को मार्क जुकरबर्ग के नेट वर्थ में 29 अरब डॉलर की सेंध लगी थी। मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक के स्टॉक ने एक दिन में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की तो वहीं मुकेश अंबानी की संपत्ति भी पिछले गुरुवार को 1.2 अरब डॉलर कम हो गई। इससे अडानी को फायदा हुआ और वह 12वें स्थान से 10वें पर पहुंच गए। वहीं, जुकरबर्ग टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। आज वह 81.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 13वें स्थान पर हैं।
एलन मस्क को 6.7 अरब डॉली की चपत
अमेरिकी शेयर बाजारों में गुरुवार को हुई गिरावट की वजह से टॉप-10 अरबपतियों में से अडानी की छोड़ सबकी संपत्ति में गिरावट दर्ज की गई। एलन मस्क को 6.7 अरब डॉलर की चमत लगी और 249.4 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ वह अब भी पहले पायदान पर हैं। दूसरे नंबर पर काबिज बर्रनार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति 2.9 अरब डॉलर घट कर अब 194.2 अरब डॉलर ही रह गई है। तीसरे नंब पर जेफ बेजोस हैं, इनकी संपत्ति भी 2.2 अरब डॉलर कम होकर 184.9 अरब डॉलर रह गई है। बिल गेट्स 132.4 अरब डॉलर के साथ चौथे नंबर पर हैं और उनकी संपत्ति में 1.6 अरब डॉलर की सेंध लगी है। लैरी पेज की संपत्ति में 2.3 अरब डॉलर की कमी हुई है और वह 117.5 अरब डॉलर के साथ पांचवें नंबर पर है। इनके अलावा वॉरेन बफेट, सर्गी ब्रिन, लैरी एलिशन और स्टीव वॉल्मर को भी भारी नुकसान हुआ है। बता दें गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार के प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊजोंस 1.4 फीसद, नैस्डैक 2.1 फीसद और एसएंडपी 1.81 फीसद गिरकर बंद हुए।