बिज़नेस
टीसीएस में कर्मचारियों को हफ्ते में 3 बार आना होगा ऑफिस
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने अपने सभी कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम खत्म कर सप्ताह में कम से कम तीन दिन ऑफिस में काम करना आनिवार्य कर दिया है, टीसीएस ने कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उसके वरिष्ठ कर्मचारी पहले से ही कार्यालय से काम कर रहे हैं और ग्राहक भी टीसीएस कार्यालयों का दौरा कर रहे हैं. इसके लिए प्रबंधक एक रोस्टर तैयार करेंगे और कर्मचारियों को सप्ताह में कम से कम तीन दिन कार्यालय से काम करना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही कहा गया है कि रोस्टरिंग का पालन करना अनिवार्य है और साथ ही इसे ट्रैक भी किया जाएगा. किसी भी गैर-अनुपालन को गंभीरता से लिया जाएगा और प्रशासनिक उपाय लागू किए जा सकते हैं.