बिज़नेस
पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, पटना में पेट्रोल कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु से भी महंगा
नई दिल्ली
पेट्रोल-डीजल के रेट में पिछले डेढ़ महीने से अधिक समय से राहत जारी है। पेट्रोलियम कंपनियों ने गुरुवार को नए रेट जारी कर दिए हैं। नए रेट के मुताबिक आज महानगरों में मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 109.98 रुपये लीटर और दिल्ली में सबसे सस्ता 90.41 रुपये है। वहीं पटना में पेट्रोल कोलकाता (104.67), चेन्नई (101.40 ) और बेंगलुरु (100.58) से भी महंगा है।
SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।