बिज़नेस

तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम..

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार को भी पेट्रोल- डीजल के दामों में राहत जारी है। पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं।

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।

कच्चे तेल की कीमत

कच्चे तेल की कीमत में हल्की गिरावट देखने को मिली है और यह 75 डॉलर के नीचे बना हुआ है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का भाव 0.19 डॉलर या 0.26 प्रतिशत कम होकर 73.60 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड का भाव 0.35 डॉलर या 0.52 प्रतिशत गिरकर 67.29 डॉलर प्रति बैरल पर है।

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

SMS के जरिए आसानी से आप पेट्रोल- डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर्स को RSP <स्पेस> डीलर कोड 9224992249 नंबर पर लिखकर भेजना होगा। एचपीसीएल के उपभोक्ता को एचपीप्राइस और डीलर कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजें। बीपीसीएल के ग्राहकों को RSP <स्पेस> डीलर कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस करना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
5 moduri în Studentul îngrijorat Găsiți 3 diferențe într-o imagine a unui Fața de pisică: 9 plus 2 - Un Descoperiți un rățușor adevărat printre Unde se ascunde papagalul: doar Mic dejun cu Numai un geniu ar putea găsi