बिज़नेस

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने लॉन्चन किया #बहाने छोड़ो टैक्स बचाओ

  • स्वास्थ्य बीमा के साथ टैक्स बचाने पर एक अनोखा वॉक्स पॉप कैंपेन
  • स्वास्थ्य बीमा के तहत टैक्स की बचत के बारे में जनता को शिक्षित करने की एक जागरूकता पहल

मुंबई
भारत की प्रमुख साधारण बीमा कंपनियों में से एक, एसबीआई जनरल ने अपना जागरूकता अभियान “#बहाने छोड़ो टैक्स बचाओ” (#BahaneChhodoTaxBachao) शुरू करने की घोषणा की है। सभी भारतीयों के लिए वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में टैक्स एक महत्वपूर्ण विषयवस्तु बन जाता है। इसे देखते हुए, यह कैंपेन लोगों के बीच टैक्स की बचत में स्वास्थ्य बीमा की भूमिका पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इस कैंपेन में स्वास्थ्य बीमा के अन्य फायदों पर भी जोर दिया जाएगा।

एक अनोखे वॉक्स पॉप फॉर्मेट में इस कैंपेन के एंकर, रुद्रकेश सिंह उर्फ रूडी मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों में घूमते हुए दिखाई देते हैं। अपने सफ़र के दौरान वे लोगों से स्वास्थ्य बीमा नहीं लेने के लिए उनके सबसे झूठे बहाने के बारे में पूछते हैं। इसका अभिप्राय स्वास्थ्य बीमा नहीं लेने के लिए ‘भारत का सबसे झूठा बहाना’ (इंडियाज लेमेस्ट एक्सक्युज) का पता लगाना है।

वैश्विक महामारी के कारण बीमा के प्रति जागरूकता और इसे अपनाने में काफी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, भारत में अभी भी स्वास्थ्य बीमा का अनुपात बढ़ाने की भारी संभावना है। यह एक विकल्प के बदले एक प्राथमिकता है क्योंकि यह न केवल किसी चिकित्सीय आकस्मिकता को वित्तीय संकट का रूप लेने से रोकता है, बल्कि आयकर अधिनियम की धारा 80डी के तहत टैक्स की बचत का दोहरा फ़ायदा भी प्रदान करता है।

इस कैंपेन के विषय में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की हेड – ब्रांड और कॉरपोरेशन कम्युनिकेशंस, शेफाली खालसा ने कहा कि, “एसबीआई जनरल में हमें यह स्चऔचाई पता है कि जहाँ स्वास्थ्य बीमा के लिए जागरूकता का स्तर बढ़ रहा है, वहीं जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा अभी भी अल्पबीमित है। इसके अलावा, इस बात की जागरूकता का भी अभाव है कि स्वास्थ्य बीमा भारत के आयकर कानूनों की धारा 80डी के तहत टैक्स की बचत करने में भी मददगार हो सकता है। यह #बहाने छोड़ो टैक्स बचाओ के आधार पर एसबीआई जनरल द्वारा आरम्भ किये गए नए #सेव टैक्स कैंपेन का मुख्य सन्देश है।”

उन्होने कहा कि, “हमने बीते समय में युवाओं को भी आकर्षित करने वाले रैप सॉन्स््व  के माध्यम से सन्देश देने जैसे भागीदारीपूर्ण दृष्टिकोण को आजमाया है। इस वर्ष हमने लोगों द्वारा किये जाने वाले बहानों को संबोधित करना चाहा और फिर भी इसे अपनेपन से भरा रखा। इस कैंपेन में हास्य का पुट है जो स्वास्थ्य बीमा नहीं खरीदने या खरीदने में देरी करने के लिए लोगों की बाधाओं को उजागर करता है।”

वॉक्स पॉप के वीडियो के लिए लिंक
1.    बैंगलोर वॉक्स  पॉप वीडियो
2.    मुंबई वॉक्सॉ पॉप वीडियो
3.    दिल्लीर वॉक्स  पॉप टीज़र वीडियो
 
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के विषय में
एसबीआई जनरल सबसे तेज वृद्धि करने वाली जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में से एक है। इसे भारतीय स्टेट बैंक का सुदृढ़ संरक्षण प्राप्त है। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की टीम भरोसा और सुरक्षा की परम्परा को आगे बढ़ाने के प्रति वचनबद्ध है। यह बदलते भारत के लिए सर्वाधिक भरोसेमंद जनरल इंश्योरेंस कम्पनी बनने की दूरदृष्टि रखती है। हमारी स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी और वर्ष 2011 में हमारी 17 शाखाएं थीं. आज हम 137 से अधिक शाखाओं के साथ पूरे भारत में मौजूद हैं। अभी तक हमारे ग्राहकों की संख्या 8.7 करोड़ पर पहुँच चुकी है।

हम एक मजबूत बहु-वितरण मॉडल का अनुसरण करते हैं जिसमें बैंकाश्योरेंस, एजेंसी, ब्रोकिंग और रिटेल डायरेक्ट चैनल सम्मिलित हैं। वितरण नेटवर्क के मोर्चे पर एसबीआई के 22000 से अधिक शाखाओं का नेटवर्क, एजेंट्स और अन्य वित्तीय, ओईएम एवं डिजिटल पार्टनर्स के साथ हमारे पास सुदृढ़ वितरण सहयोगी हैं जो भारत के कोने-कोने में हमारी पहुँच बढ़ाते हैं।

हम फिलहाल तीन मुख्य ग्राहक वर्गों को सेवा प्रदान कर रहे हैं। ये वर्ग हैं रिटेल सेगमेंट (व्यक्तियों और परिवारों के लिए); कॉर्पोरेट सेगमेंट (मँझोले से लेकर बृहत् आकार की कंपनियों के लिए) और एसएमई सेगमेंट। हम भारतीयों की बढ़ती ज़रूरतों के अनुकूल सेवा के लिए किफायती कीमतों पर अत्याधुनिक पद्धतियों और सेवाओं के साथ भविष्य-तत्पर हैं।

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2020-21 में 22% वृद्धि के साथ 8312 करोड़ रुपये का सकल लिखित प्रीमियम (GWP) प्राप्त किया था। इसके शुद्ध लाभ में 32% तक वृद्धि हुई थी। कंपनी ने पिछले 4 वर्षों से लगातार वृद्धि दर्ज की है और बीमांकन (अंडरराइटिंग) का सकारात्मक ट्रैक रिकॉर्ड बहाल रखा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button