SBI ने फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज दर में की बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली
अगर आपने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में फिक्सड डिपॉजिट (SBI FD Rates) कर रखी है तो यह खबर आपके लिए जरूरी हैं बता दें कि एसबीआई ने ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है। इस बदलाव की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है यह नई दरें मंगलवार 10 मई 2022 से लागू हो गई हैं।
दरअसल, बैंक ने दो करोड़ रुपये और उससे अधिक की डोमेस्टिक बल्क एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। वहीं बैंक की ओर से ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी की सुविधा दी जाती है। ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से कितने भी समय के लिए एफडी करा सकते हैं। वर्तमान समय में एसबीआई एफडी पर ग्राहकों को 3 फीसदी से लेकर 4.5 फीसदी तक ब्याज का फायदा दे रहे हैं।
आपको बता दें कि शॉर्ट टर्म की एफडी यानी 7 से 45 दिन की मैच्योरिटी वाली जमा राशि पर तीन फीसदी की दर से ही ब्याज दिया जाएगा, क्योंकि बैंक ने इस फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज में वृद्धि नहीं की है। लेकिन 46 दिनों से 149 दिनों तक की मैच्योरिटी वाली एफडी अब 50 आधार अंक (बीपीएस) अधिक यानी 3.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा। इसके अलावा नए बदलाव के बाद 180 दिनों से 210 दिनों की अवधि वाली एफडी पर अब 3.50 फीसदी ब्याज दिया जाएगा। इसके अलावा 211 दिन से अधिक और एक साल से कम की एफडी पर 3.75 फीसदी, जबकि एक साल से अधिक और दो साल से कम की अवधि वाली एफडी पर चार फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा। वहीं दो साल से लेकर तीन साल से कम वाली एफडी पर 3.6 फीसदी के बजाय 4.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
एसबीआई ने तीन साल से लेकर पांच साल से कम की अवधि में परिपक्व होने वाली एफडी पर 3.6 फीसदी और पांच साल से दस साल तक की अवधि की जमा पर 4.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिक 50 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।