बिज़नेस

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 120 अंक चढ़ा,निफ्टी 18650 के पार..

घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान पर कारोबार होता दिख रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 133.84 अंकों (0.21%) की बढ़त के साथ 62,704.52 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 45.45 अंक (0.24%) चढ़कर 18654.80 अंकों पर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को सेंसेक्स 120 अंकों की बढ़त के साथ 62690 अंकों पर खुला। निफ्टी 53 अंकों की तेजी के साथ 18662 और बैंक निफ्टी 168 अंकों की तेजी के साथ 43765 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबारी में सेंसेक्स 62700 के ऊपर और निफ्टी 18650 के ऊपर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं बैंक निफ्टी 43700 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। इक्विटी मार्केट में मेटल्स, PSU बैंक और ऑटो सेक्टर के शेयरों में तेजी दिख रही है। शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक, NTPC जैसे शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं जबकि HCL टेक्नोलॉजी, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयरों पर दबाव दिख रहा है।शुक्रवार को घरेलू मुद्रा रुपया मजबूती के साथ खुला। डॉलर के मुकाबँले यह 12 पैसे मजबूत होकर 82.30 पर ओपन हुआ। गुरुवार को यह 82.42 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं ग्लोबल मार्केट में डाओ जोन्स में 183 अंक यानी 0.55 फीसदी, नैस्डैक में 1.13 फीसदी और S&P 500 में 0.75 फीसदी की तेजी आई। महंगाई में राहत की उम्मीद के बीच डॉलर इंडेक्स 105 के नीचे आ गया है। ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 76.5 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है। ग्लोबल मार्केट में सोना 1800 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Jak se zbavit Proč byste neměli vyhazovat slupky od banánů: Náhrada másla a mléka v Jak často byste měli LSD jako možná léčba schizofrenie Zlepšte chuť rajčat a jahod pomocí přírodních Proč je nesprávné říkat „vibachte mene“: vysvětlení chyby učitelem