बिज़नेस
गिरावट के साथ दूसरे दिन बंद हुआ शेयर बाजार, उठापटक के बाद सेंसेक्स-निफ्टी सपाट….
घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को हफ्ते के दूसरे दिन भी लाल निशान पर बंद हुआ। उतार-चढ़ाव के बाद बाजार सपाट तरीके से 18 अंक टूटकर 60,672 पर और निफ्टी 18 अंक नीचे 17,826 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी में सबसे ज्यादा अदाणी एंटरप्राइसेज के शेयर 3.5% तक फिसले। वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी के शेयर 3.25% बढ़त के साथ बंद हुए। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 311 अंक टूटकर 60,691.54 अंकों के लेवल पर और निफ्टी 97 अंक फिसलकर 17,847.05 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था। अमेरिका और यूरोप के वायदा बाजार में आई गिरावट के कारण भारतीय बाजार में भी बिकवाली दिखी। इस दौरान स्पाइसजेट के शेयरों में छह प्रतिशत की गिरावट जबकि एनएमडीसी स्टील के शेयरेां में पांच प्रतिशत की उछाल दिखी।