52-वीक लो से 13% चढ़ा इस सरकारी कंपनी का स्टॉक, अब बोनस शेयर बांटने की कर रही तैयारी
नई दिल्ली
GAIL Share Price: पब्लिक सेक्टर की कंपनी गेल ने शुक्रवार को बताया कि वह अगले सप्ताह होने वाली बोर्ड बैठक में बोनस शेयरों के मुद्दे पर विचार करेगी। बीएसई फाइलिंग में गेल ने कहा कि 27 जुलाई 2022 को उसके निदेशक मंडल की बैठक बुधवार, होगी। इसमें कंपनी द्वारा बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा।
क्या कहा कंपनी ने?
गेल के निदेशक मंडल ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया, "यह सूचित किया जाता है कि गेल (इंडिया) लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक बुधवार, 27 जुलाई 2022 को निर्धारित की गई है, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा।'' बता दें कि इससे पहले गेल ने जुलाई 2019 में 1:1 का बोनस जारी किया था।
गेल के शेयर प्राइस
गेल के शेयर शुक्रवार को ₹141.70 के स्तर पर बंद हुए थे। यह पिछले बंद ₹143.90 से 1.53% कम था। पिछले वर्ष की तुलना में स्टॉक 0.49 प्रतिशत गिरा है, लेकिन 2022 में इसमें 7.80 प्रतिशत YTD की वृद्धि हुई है। पिछले छह महीनों में स्टॉक में 0.60 प्रतिशत और पिछले महीने के दौरान 7.59 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में शेयर 0.21 फीसदी गिरा है। एनएसई पर, स्टॉक ने 19-अप्रैल-22 को ₹173.50 के 52-सप्ताह के हाई और 20-दिसंबर-21 को ₹125.20 के 52-सप्ताह के लो स्तर को छुआ था। यानी ₹141.70 के मौजूदा शेयर प्राइस पर यह 52-सप्ताह के हाई से 18.32% नीचे और 52-सप्ताह के लो से 13.17% ऊपर कारोबार कर रहा है।