रूस-यूक्रेन में युद्ध से शेयर बाजार में भूचाल, साल की सबसे बड़ी गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी

नई दिल्ली
रूस-यूक्रेन में युद्ध के बीच सेंसेक्स अब 1814.65 अंक या 3.17% टूटकर 55,417.41 के स्तर पर आ गया है। वहीं, निफ्टी भी अब 516.85 अंकों का गोता लगाकर 16,546.40 के स्तर पर आ गया है। अगर एमसीएक्स पर सोने के भाव की बात करें तो 10 ग्राम सोना 1175 रुपये उछल कर 51554 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी 65824 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।
9:15 बजे: रूस-यूक्रेन में युद्ध के बीच अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को भी भारी गिरावट के साथ बंद हुए। इसका असर आज घरेलू शेयर बाजार सुबह देखने को मिला। लगातार 6 सत्रों की गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी भी आज सातवें सत्र में भी भारी गिरावट के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह सवा नौ बजे 1813 अंक गिरकर 55418 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में भी भारी गिरावट देखी गई।
बता दें डाऊ जोंस बुधवार को 464 अंक गिरकर 33131के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक में 2.57 फीसद यानी 344 अंकों की गिरवट रही। इस गिरावट की वजह से नैस्डेक 13037 के स्तर पर बंद हुआ। यही नहीं एसएंडपी में भी 79 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1457 अंकों की गिरावट के साथ 55,774.15 के स्तर पर था तो निफ्टी 404 अंक लुढ़क कर 16659 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। Russia Ukraine Conflict की वजह से बैंक निफ्टी, निफ्टी प्राइवेट बैंक, निफ्टी ऑटो, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी इंडेक्स, मेटल, मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक समेत सभी इंडेक्स में गिरावट दिख रही है।