बिज़नेस

दिसंबर में आया था इस कंपनी का IPO, अब तिमाही नतीजों में जबरदस्त उछाल

नई दिल्ली

मुंबई स्थित वित्तीय सेवा समूह आनंद राठी की कंपनी आनंद राठी वेल्थ की बीते दिसंबर महीने में शेयर बाजार में एंट्री हुई थी। आनंद राठी वेल्थ की एंट्री तो धमाकेदार नहीं रही लेकिन कंपनी ने निवेशकों को इश्यू प्राइस से ज्यादा मुनाफा जरूर दे दिया। अब शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद पहली बार कंपनी के नतीजे जारी हुए हैं।

दिसंबर तिमाही के नतीजे: आनंद राठी वेल्थ का दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक बढ़कर 32.04 करोड़ रुपये हो गया। आनंद राठी वेल्थ ने कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही में 13.12 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 55 प्रतिशत बढ़कर 108.66 करोड़ रुपये हो गयी, जो 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तिमाही में 70.15 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रति शेयर 5 रुपये का अंतरिम लाभांश भी घोषित किया।

कैसा रहा प्रदर्शन: आनंद राठी वेल्थ के आईपीओ ने शेयर बाजार में लिस्टिंग के दिन इश्यू प्राइस से करीब 10 फीसदी ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की। इसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 2-6 दिसंबर को खुला था। वहीं, कंपनी के 1,20,00,000 शेयरों के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 530 से 550 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
: Domácnice používají již dlouho: pětiletý prostředek proti Nesklouzavé a neklesající: jak se Jak jíst kakis: se slupkou