बिज़नेस

36 पैसे से 80 रुपये पर पहुंचा ये शेयर, एक साल में निवेशकों के 50 हजार को बना दिया 1.11 करोड़ रुपये

नई दिल्ली
 
पेनी स्टॉक में निवेश वैसे तो जोखिम भरा होता है लेकिन कंपनी का फंडामेंटल मजबूत हो तो निवेश किया जा सकता है। आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने महज एक साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है। इस शेयर का नाम है- कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Kaiser Corporation)। यह इस साल के संभावित मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger stocks) में से एक हैं। कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर (Kaiser Corporation share price) पिछले एक साल में 22,219 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। इस साल भी यह शेयर अब तक 2,651 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न (Stock return) दिया है।

कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस हिस्ट्री
कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर 5 मई 2021 को बीएसई (BSE) पर 36 पैसे प्रति शेयर के स्तर पर थे जो अब सालभर में बढ़कर 80.35 रुपये (13 अप्रैल 2022 बीएसई का बंद भाव) पर पहुंच गए। इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 22,219.44% का तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले छह महीने में यह शेयर 44 पैसे (18 अक्टूबर 2021 को बीएसई पर बंद भाव) से बढ़कर 80.35 रुपये पर पहुंच गया। इस अवधि में इस शेयर अपने निवेशकों को 18,161.36% का रिटर्न दिया। इसी तरह इस साल यह 2,651.71% का रिटर्न दिया है। 3 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर 2.92 रुपये पर थे। वहीं, पिछले एक महीने में यह शेयर 33.70 (17 मार्च 2022 BSE का बंद भाव) से बढ़कर 80.35 रुपये का हो गया। यानी महीने भर में इस शेयर ने 138.43% का रिटर्न दिया है। पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में यह शेयर 21.37% भागा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
आपके जीवन को बेहतर और प्रभावी बनाने के लिए यहां हम लाये हैं कुछ खास टिप्स और उपाय। हमारे लाइफहैक्स और रसोई खुशबूदार खाना बनाने के संदेश आपके लिए ज़रूर उपयोगी होंगे। हम ओगरोड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करते हैं, जिससे आप एक स्वस्थ और सुंदर पौधों का ख्याल रख सकें। हम आपको नई और रो बे एरिया ने किश्त्वर-क्लाउडबर्स्ट-व: अगले साल 2025 के लिए एक वायुसेना की खोज 2025/08/19 विश्व फोटोग्राफी दिवस: छवियों की दुनिया हमारी वेबसाइट पर हम आपको जीवन के हैक, रसोईघर और बागवानी के बारे में मददगार लेख प्रदान करते हैं। हम आपको सरल और प्रभावी तरीके से अपने दिनचर्या को सुधारने के उपाय बताते हैं ताकि आप स्वस्थ और सुखी रह सकें। हमारी साइट पर आपको चयनित एंग्लो-हिंदी भाषा में उपयोगी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा, हम बागवानी से संबं