शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर खुले
नई दिल्ली
स हफ्ते के आखिरी और जुलाई के पहले कारोबारी दिन को शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 155 अंकों के नुकसान के साथ 52863 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ की।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 22 स्टॉक्स लाल और केवल 8 हरे निशान पर थे। सेंसेक्स 229 अंक नीचे 52789 के स्तर पर था तो निफ्टी 15774 के स्तर पर खुलने के बाद 75 अंकों की गिरावट के साथ 15704 के स्तर पर आ गया। निफ्टी टॉप गेनर में एशियन पेंट्स, बीपीसीएल, श्रीराम सीमेंट, टाटा स्टील और टेकमहिंद्रा जैसे स्टॉक थे तो टॉप लूजर में टाइटन, डॉक्टर रेड्डी, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी जैसी कंपनियों के शेयर।
वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को मामूली गिरावट रही। शुरुआती कारोबार में मजबूती के बाद अंतिम घंटे में बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स आठ अंक टूटकर बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 8.03 अंक यानी 0.02 फीसद फिसलकर के 53,018.94 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 350.57 अंक तक चढ़ गया था। वहीं दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18.85 अंक यानी 0.12 फीसद की गिरावट के साथ 15,780.25 अंक पर बंद हुआ।