उमंग ऐप में बोलकर उठा सकेंगे अटल पेंशन योजना और ईपीएफओ समेत इन सरकारी सेवाओं का लाभ
नई दिल्ली
उमंग ऐप (UMANG) यानी यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस ऐप में जल्द ही बोलकर निर्देश देने वाला फीचर जोड़ा जाएगा। जो लोग लिखकर इस ऐप पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ नहीं ले पा रहे थे, वो बोलकर इनका इस्तेमाल कर सकेंगे। इस खास तकनीक से एप्पल के सीरी और अमेजन के एलेक्सा की तरह इस ऐप को चलाया जा सकेगा।
गौरतलब है कि भारत सरकार का उमंग ऐप सरकारी सेवाओं तक पहुंच आसान बनाता है। इसका उद्देश्य भारतीय नागरिकों को केंद्र और राज्यों के सभी सरकारी विभागों और उनकी सेवाओं का लाभ उनके मोबाइल पर देना है। उमंग की वेबसाइट पर यह सपोर्ट 13 सिटिजन सर्विस पर उपलब्ध है, जिसमें जन औषधि, ईएसआईसी, कोविन, अटल पेंशन योजना,ई-रक्तकोश और ईपीएफओ शामिल हैं।
उमंग ऐप में बोलकर निर्देश देने वाले फीचर को हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में पेश किया जाएगा। वैसे आने वाले सात-आठ महीनों में इसमें 10 अन्य प्रमुख भारतीय भाषाओं को शामिल किया जाएगा। यह फीचर आने के बाद आप ‘हे उमंग’ बोलकर अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड करने से लेकर अपनी भविष्य निधि पासबुक देखने जैसे काम कर सकेंगे। इससे उन लोगों का ज्यादा फायदा होगा, जो टाइप करके किसी सेवा का लाभ नहीं ले सकते हैं। ऐसे में लोग पर हिंदी भाषा में बोलकर ऐप पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।