8 महीने के बेटे दीया मिर्जा ने दिखाई की पहली झलक
मुंबई। दीया मिर्जा ने पिछले साल 14 मई, 2021 को प्री-मैच्योर बेबी को जन्म दिया था। बेटे अव्यान की हालत ठीक न होने के कारण उसे लंबे समय तक अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था। हालांकि, अब अव्यान 8 महीने के हो चुके हैं और पूरी तरह से ठीक हैं। हाल ही में दीया मिर्जा ने बेटे अव्यान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो खेलते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान अव्यान व्हाइट कलर की ड्रेस में खिलखिलाते हुए नजर आ रहे हैं।
दीया मिर्जा का लाडले अव्यान चटाई पर लेटे खिलौनों के साथ खेलते दिख रहे हैं। नजर आ रहे हैं। इसी बीच नन्हें अव्यान जैसे ही अपने हाथ से खिलौने को उठाते हैं तो उनकी एक झलक दिखती है, जिसमें वो हंसते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए दीया मिर्जा ने लिखा- प्ले टाइम विद @shumeetoys. बता दें कि दीया मिर्जा ने 15 जुलाई, 2021 को इस बात की जानकारी शेयर की थी कि वे 2 महीने पहले यानी 14 मई को एक बेटे की मां बनी थीं। हालांकि, प्री-मैच्योर बेबी होने की वजह से दीया मिर्जा उसे कई दिनों तक गोद में नहीं ले पाई थीं।
प्रेग्नेंसी में दीया को हुआ था बैक्टीरियल इन्फेक्शन
दीया मिर्जा ने बताया था कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें बैक्टिरियल इन्फेक्शन हो गया था ऐसे में इमरजेंसी सी-सेक्शन द्वारा उनके बेटे का समय से पहले ही जन्म हो गया था। बेटे के ठीक होने और उसे घर लाने के बाद दीया मिर्जा ने लिखा था- हमारी कहानी अभी शुरू हुई है अव्यान 15.09.2021। हम कई लोगों के बहुत ज्यादा आभारी हैं, जिन्होंने 4 महीनों तक अव्यान की बहुत अच्छी देखभाल की। आप सभी से मिले प्यार और देखभाल के लिए हम हमेशा आपके आभारी रहेंगे।
बता दें कि दीया मिर्जा ने 15 फरवरी, 2021 को वैभव रेखी से शादी की थी और कुछ समय बाद ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इसके बाद लोग दीया पर उंगली उठाते हुए कहने लगे कि उन्होंने प्रेग्नेंसी को छुपाने के लिए शादी की है। दीया मिर्जा की पहली शादी अक्टूबर, 2014 में प्रोड्यूसर साहिल संघा से हुई थी। हालांकि शादी के करीब 5 साल बाद ही अगस्त, 2019 में दोनों का तलाक हो गया। दीया मिर्जा और साहिल संघा की शादी टूटने की आखिर क्या वजह रही इसको लेकर दोनों ने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा।