मनोरंजन
आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ दिवाली तक हो सकती है पोस्टपोन
एक्टर आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते केसेस को देखते हुए जल्द ही मेकर्स ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज डेट एक बार फिर पोस्टपोन करने का फैसला कर सकते हैं। हालांकि, मेकर्स ने फिल्म को इस साल 14 अप्रैल को बैसाखी के खास मौके पर रिलीज करने का फैसला किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स अब फिल्म को दिवाली वीकेंड पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनीं इस फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर, नागा चैतन्य और मोना सिंह भी लीड रोल में हैं। ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की आॅफिशियल हिंदी रीमेक है। ‘फॉरेस्ट गंप’ में टॉम हैंक्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी।