मनोरंजन
आमिर खान की मां को आया हार्ट अटैक
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की मां जीनत को हार्ट अटैक आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंचगनी वाले घर पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा। बताया जा रहा है कि जिस समय उनकी तबीयत बिगड़ी वहां आमिर खान मौजूद थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिवाली के त्योहार पर आमिर अपनी मां से मिलने गए थे तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा।आमिर ने उन्हें तुरंत ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया और वह तभी से अपनी मां के साथ लगातार अस्पताल में ही मौजूद हैं। सूत्रों के मुताबिक उनकी मां का अस्पताल में उनका इलाज जारी है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बता दें कि आमिर अपनी मां के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं।