एक्टर अर्जुन-बहन अंशुला हुए कोरोना पॉजिटिव
मुंबई
कोरोना का संक्रमण बॉलीवुड तक पहुंच गया है. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों क्वारनटीन हो गए हैं और उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है.
क्रिसमस पार्टी में मलाइका-अमृता संग शामिल हुए थे अर्जुन
अर्जुन कपूर हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के घर क्रिसमस पार्टी मनाने गए थे. इस पार्टी में मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा भी शामिल थीं. मलाइका के अलावा उनकी BFF करिश्मा कपूर के घर भी क्रिसमस पार्टी का शानदार आयोजन किया गया था. अर्जुन और मलाइका, इस पार्टी में साथ नजर आए थे. पार्टी में करीना कपूर भी फैमिली के साथ पहुंची थीं. करीना और अमृता दोनों ही सेलेब्स क्रिसमस से कुछ दिन पहले ही कोरोना निगेटिव हुई थीं. ऐसे में संभावना है कि अर्जुन पार्टी में संक्रमित हुए हैं.
दूसरी ओर रिया कपूर और करण बूलानी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जब करीना और अमृता के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी, तब रिया कपूर का नाम भी चर्चा में था. दरअसल, रिया ने अपने घर एक गेट-टुगेदर पार्टी रखी थी, जिसके बाद सेलेब्स के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला शुरू हुआ. उस वक्त रिया ने अपना टेस्ट करवाया और वे निगेटिव आईं थी. मलाइका ने भी एहतियातन अपना टेस्ट करवाया. पिछली बार कोरोना से बचने के बाद, इस बार रिया भी कोरोना से नहीं बच पाई हैं.
अर्जुन दूसरी बार हुए हैं कोरोना पॉजिटिव
अर्जुन के लिए कोरोना से यह दूसरी जंग है. वे पिछले साल सितंबर 2020 में भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे. उस वक्त एक्टर ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कोरोना से अपनी लड़ाई का ब्यौरा दिया था.