65 साल की उम्र एक्टर रसिक दवे का निधन
मुंबई
कुछ दिन पहले ही भाभी जी घर पर है फेम दीपेश भान का निधन हो गया. फैंस अभी इस सदमे से उबरे ही नहीं थे कि टीवी इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सुनने में आ रही है. टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘बालिका बधू 2’ फेम केतकी दवे के पति और एक्टर रसिक दवे नहीं रहे. मुंबई में 65 साल की उम्र में किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया.
रसिक दवे का निधन
केतकी दवे के पति रसिक दवे एक गुजराती थिएटर कलाकार थे. उन्होंने कई टीवी शो में अभिनय किया था. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रसिक पिछले दो साल से डायलिसिस पर थे. उनकी किडनी लगातार खराब होती जा रही थी. शुक्रवार को उनका निधन हो गया. रिपोर्ट की मानें तो उनका आज सुबह 7 बजे अंतिम संस्कार हो गया.
रसिक दवे ने महाभारत की थी एक्टिंग
रसिक दवे ने टीवी शो महाभारत में नंद की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा वो संस्कार – धरोहर अपनों की शो में भी नजर आए थे. एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत 1982 में की थी. उन्होंने एक गुजराती फिल्म पुत्र वधू से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. रसिक और उनकी पत्नी केतकी ने रियलिटी शो नच बलिए में भी हिस्सा लिया था.
अनुपमा में बा का किरदार निभाने वाली अल्पना बुच ने अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने रसिक दवे की फोटो अपने इंस्टा स्टोरी पर लगाई है. साथी ही उन्होंने लिखा कि, ओम शांति. रसिक भाई आप याद आएंगे. बता दें कि केतकी दवे टीवी एक्ट्रेस सरिता जोशी की बेटी है. उनकी मां कई सीरियल में नजर आ चुकी है औऱ टीवी में एक जाना पहचाना नाम है. केतकी की छोटी बहन भी है, जिसका नाम पूरबी जोशी है. वो भी एक एक्ट्रेस और एंकर है.