मनोरंजन

अभिनेता Vikram Gokhale की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले की हालत नाजुक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता पिछले 15 दिनों से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती हैं। इलाज के बावजूद उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि अभिनेता पर डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे इलाज का कोई असर नहीं हो रहा है। जब डॉक्टर्स से अभिनेता के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई, तब उन्होंने कोई भी सूचना देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अभिनेता के परिवार वाले उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी देंगे। हालांकि, अभी तक अभिनेता के परिवार वालों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
याद दिला दें कि विकम गोखले ने कई मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है। उन्हें 1990 में आई अमिताभ बच्चन की 'अग्निपथ' और संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (1999) में ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता की भूमिका में देखा गया था। इसके अलावा अभिनेता ने 'भूल भुलैया', 'दिल से', 'दे दना दन', 'हिचकी', 'निकम्मा' और 'मिशन मंगल' जैसी बॉलीवुड की हिट फिल्मों में भी अभिनय किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Hra s překvapivě obtížným úkolem: Rychlý IQ test: Najdete mimozemšťana v Neuvěřitelná hádanka pro novoroční náladu: Musíte Elementární problém je