कैंसर से रिकवर होने के लिए ऐक्ट्रेस छवि मित्तल खा रही हैं ये सब

ऐक्ट्रेस छवि मित्तल के लिए पिछले कुछ हफ्ते बेहद तकलीफ भरे रहे। ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट होने के बाद छवि मित्तल टेंशन में आ गई थीं। लेकिन उन्होंने हिम्मत और हौसले से काम लिया और फैंस का भी दिल जीत लिया। छवि मित्तल की हाल ही ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी हुई और अब उनकी रेडियोथैरपी चल रही है। छवि मित्तल ने अपनी ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी का हर पल फैंस के साथ शेयर किया और बताया कि वह इस जंग को किस तरह जीतने की कोशिश कर रही हैं। छवि मित्तल कैंसर से पूरी तरह रिकवर होने के लिए खास डायट फॉलो कर रही हैं, जो उन्होंने 4 अलग डॉक्टर्स और डायटिशन से बात करके बनाया है।
छवि मित्तल ने यह डायट चार्ट अपने एक वीडियो में बताया है, जिसे उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। वीडियो में छवि मित्तल ने बताया है कि अलग-अलग तरह के कैंसर के लिए अलग तरह का डायट होता है, जिसका बेहद ख्याल रखा जाना बहुत जरूरी है। छवि मित्तल ने बताया कि अगर थोड़ा कुछ भी गलत खा लिया तो इससे कैंसर के मरीजों को परेशानी हो सकती है।
छवि मित्तल ने बताया कि वह सुबह सबसे पहले खाली पेट लक्ष्मी तरु की पत्तियों की बनी चाय पीती हैं। इन पत्तियों को कैंसर का रामबाण इलाज माना जाता है। इनसे शरीर की इम्युनिटी बढ़ती है। छवि के मुताबिक, डॉक्टर ने उन्हें केक और आइसक्रीम जैसी चीजें खाने से मना किया है। वह चाय और कॉफी भी बिना शुगर और बिना दूध वाली पी रही हैं। डॉक्टरों ने छवि मित्तल को वाइट शुगर से दूर रहने के लिए कहा है क्योंकि यह कैंसर सेल्स को और फैला देती है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा कैफीन पीने की सलाह दी है।
छवि मित्तल ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें दूध से बनी चीजें और दूध पीने से मना किया है। इनमें पनीर, स्वीट्स और दही तक शामिल है।डॉक्टरों ने छवि को गाय या भैंस का दूध पीने के बजाय बादाम का दूध या फिर ओट मिलने की सलाह दी है।