ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी आज मना रही 30वां बर्थडे, टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया स्टंट वीडियो
ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी का 13 जून को बर्थडे है। इस खास दिन पर जहां फैंस उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं, वहीं टाइगर श्रॉफ और उनकी फैमिली ने दिशा पाटनी के बर्थडे को स्पेशल बना दिया है। टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ उनकी मॉम आयशा और बहन कृष्णा श्रॉफ ने दिशा को ढेर सारी बर्थडे विशेज दी हैं।
टाइगर श्रॉफ ने दिशा पाटनी के साथ हैरतअंगेज स्टंट करते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। साथ में अपनी रूमर्ड लेडी लव के लिए एक प्यारा मेसेज लिखा है। टाइगर श्रॉफ ने लिखा है, 'उम्मीद करता हूं कि इस साल तुम और भी ज्यादा ऊंचा उड़ो। हैपी बर्थडे ऐक्शन हीरो। आज यमी फूड खाना और खूब मजे करना।'
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी का नाम अकसर ही साथ जोड़ा जाता रहा है। दोनों की डेटिंग को लेकर अकसर खबरें आती रहती हैं। लेकिन टाइगर और दिशा पाटनी ने कभी भी अपने रिलेशनशिप पर कुछ नहीं कहा। हालांकि एक-दूसरे के लिए गए पोस्ट और परवाह साफ इशारा करती है कि टाइगर और दिशा पाटनी एक-दूसरे के लिए कितना मायने रखते हैं। टाइगर श्रॉफ ही नहीं बल्कि उनके पिता जैकी श्रॉफ समेत पूरी फैमिली दिशा पाटनी को फैमिली मानती है।
टाइगर की मॉम आयशा श्रॉफ ने दिशा पाटनी को बड़े ही क्यूट अंदाज में बर्थडे विश किया है। साथ ही रिवील किया है कि वह दिशा को किस नाम से बुलाती हैं। आयशा श्रॉफ ने दिशा पाटनी के साथ एक प्यारी सेल्फी शेयर करते हुए लिखा है, 'हैपी बर्थडे दिशेशवर। तुम्हारा ये साल बेस्ट हो।'
टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने भी दिशा के साथ एक सेल्फी शेयर कर बर्थडे विश किया है। कृष्णा श्रॉफ ने लिखा है, 'मेरी फेवरेट ब्यूटी को हैपी बर्थडे। जब वापस आओगी तो पिज्जा खाएं?'
कुछ साल पहले 'बॉलिवुड बबल' को दिए इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ ने दिशा पाटनी का नाम लिए बिना बेटे टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप स्टेटस पर जो बात कही थी, उसने बड़ा हिंट दिया था। जैकी श्रॉफ ने कहा था, 'मेरे बेटे ने 25 साल की उम्र से डेट करना शुरू कर दिया था और दोनों अच्छे दोस्त हैं। मुझे नहीं पता कि उन्होंने भविष्य को लेकर क्या तय किया है। पर मैं एक चीज को लेकर श्योर हूं कि टाइगर अपने काम को लेकर एकदम फोकस्ड है।'