‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के गाने ‘ढोलिदा’ में जबरदस्त डांस करती दिखीं आलिया भट्ट
निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हाेने वाली है। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट गंगूबाई का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। मेकर्स ने आज फिल्म का पहला गाना 'ढोलिदा' रिलीज कर दिया है। महज आधे घण्टे में इस 2 मिनट 48 सेकेंड के गाने को अबतक 43 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ढोलिदा, फिल्म का एक सेलिब्रेटी गरबा नंबर है, जिसमें गंगूबाई उर्फ आलिया भट्ट ढोल की धुन पर डांस करती नजर आ रही हैं। गाना सुनकर ऐसा लग रहा है कि यह इस साल का फेस्टिव एंथम बनने वाला है। गाने के रिलीज होने की खबर शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "संजय लीला भंसाली के म्यूजिक पर डांस करने का सपना सच हो गया। मेरा दिल हमेशा के लिए ढोलिदा सॉन्ग पर धड़कता रहेगा!
बता दें कि संजय लीला भंसाली की संगीत रचना के साथ-साथ कुमार द्वारा लिखे गए गीत ने गरबा के वास्तविक सार को बेहतरीन ढंग से पकड़ा है। फुट टैपिंग नंबर जाह्नवी श्रीमानकर और शैल हाडा द्वारा गाया गया है, और कृति महेश द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है। इस खूबसूरत ट्रैक के साथ, संजय लीला भंसाली ने वास्तव में पूरे भारत को फिर से अपनी ताल पर नाचने पर मजबूर कर दिया है। संजय लीला भंसाली और डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियो) द्वारा निर्मित, यह फिल्म 25 फरवरी, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।