‘डॉन 3’ में साथ नजर आएगी अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की जोड़ी
बॉलिवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘डॉन’ आज भी काफी पॉप्युलर है। जब इस फिल्म का रीमेक डायरेक्टर फरहान अख्तर ने शाहरुख खान के साथ बनाया तो उसे भी काफी पसंद किया गया। फिल्म की पॉप्युलैरिटी को देखते हुए इसका सीक्वल भी बनाया गया जो काफी पसंद किया गया। अब सुनने में आ रहा है कि इसका तीसरा पार्ट यानी ‘डॉन 3’ बनाई जा सकती है और इसमें अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान एक साथ नजर आ सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ‘डॉन 3’ के लिए एक साथ आने वाले हैं। अमिताभ के बारे में ये खबरें तब सुर्खियों में आ गईं जब हाल में उन्होंने एक तस्वीर ट्वीट की थी जिसमें लोग उनकी फिल्म ‘डॉन’ देखने के लिए सिनेमाघर के बाहर लाइन लगाकर खड़े नजर आ रहे हैं। अमिताभ की ‘डॉन’ साल 1978 में रिलीज हुई थी। बताया जा रहा है कि ‘डॉन 3’ की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। अब इस बारे में कन्फर्म रिपोर्ट आ चुकी है कि फरहान अख्तर की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट सीक्वल के लिए प्लानिंग कर रही है। कहा जा रहा है कि प्लानिंग यह भी है कि सीनियर डॉन और जूनियर डॉन यानी अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान इसमें एक साथ नजर आ सकते हैं। सूत्रों ने यह भी बताया है कि इस बार फिल्म में रणवीर सिंह भी मेकर्स की लिस्ट में हैं लेकिन वे चाहते हैं कि इसमें अमिताभ और शाहरुख जरूर नजर आएं। इससे पहले साल 2019 में यह खबर आई थी कि शाहरुख खान ने ‘डॉन 3’ में काम करने से इनकार कर दिया है क्योंकि वह राकेश शर्मा की बायॉपिक में काम करना चाहते हैं। हालांकि यह फिल्म अभी तक बन ही नहीं सकी है। अब देखना है कि बॉलिवुड के मेगास्टार और किंग खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेरते हैं या नहीं।