अमिताभ बच्चन बने नाना, भतीजी नैना ने दिया बेटे को जन्म
पॉपुलर बॉलीवुड फिल्म रंग दे बसंती फेम एक्टर कुणाल कपूर पापा बन गए हैं। कुणाल की पत्नी नैना बच्चन ने बेटे को जन्म दिया है। कुणाल ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस और चाहनेवालों को यह गुड न्यूज दी है। साथ ही उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा भी किया है। कुणाल कपूर ने पोस्ट शेयर कर लिखा, नैना और मुझे हमारे सभी शुभचिंतकों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम एक खूबसूरत बेटे के प्राउड पैरेंट्स बन गए हैं। हम भगवान का इस कीमती उपहार के लिए शुक्रिया अदा करते हैं। कुणाल कपूर के इस पोस्ट पर ऋतिक रोशन ने कमेंट कर लिखा, ऋतिक चाचू को ओर से ढेर सारा प्यार। ऋतिक के अलावा श्वेता बच्चन, सुजैन खान, अंगद बेदी, साइरस साहूकार, तारा शर्मा, अक्षय ओबरॉय समेत कई सेलेब्स और फैंस ने भी कमेंट कर कपल को बधाई दी है। कुणाल कपूर और उनकी पत्नी ने अपनी प्रेगनेंसी को सिक्रेट रखने का फैसला किया था। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर कोई फोटोज और वीडियोज भी शेयर नहीं की थी। दोनों साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे। अब 8 साल बाद कपल पैरेंट्स बने हैं। नैना दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन की भतीजी हैं। इस लिहाज से अमिताभ भी नाना बन गए हैं। अजिताभ बच्चन और रमोला नैना के माता पिता हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो कुणाल कपूर जल्दी ही एक शॉर्ट फिल्म से डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले हैं। वे विंटर ओलंपियन शिव केशवन की बायोपिक भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। कुणाल आखिरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म अनकही कहानियां में नजर आए थे, जो पिछले साल सितंबर में रिलीज हुई थी। कुणाल साल 2021 में अगस्त में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई वेबसीरीज 'द एम्पायर' में मुगल सम्राट बाबर के रोल में नजर आए थे। इस सीरीज में कुणाल के अलावा डिनो मोरिया, दृष्टि धामी, शबाना आजमी, राहुल देव, सहर बंबा और आदित्य सील भी लीड रोल में दिखाई दिए थे।