मनोरंजन

सबसे बड़े गाल वाली मॉडल हैं अनास्तासिया

      यूक्रेन

सबसे बड़े गालों वाली मॉडल के रूप में चर्चित महिला अनास्तासिया पोक्रेशचुक ने अपनी तब और अब की फोटोज शेयर की हैं. यूक्रेन (Ukraine) की मॉडल अनास्तासिया पोक्रेशचुक (Anastasia Pokreshchuk) का दावा है कि उसके गाल दुनिया के सबसे बड़े गाल हैं. उन्होंने गालों को बड़ा बनाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है और एक नया लुक दिया है. उन्होंने बताया है कि तीन साल में उनके चेहरे में कितने बदलाव आए हैं.

दरअसल, उन्होंने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. यह फोटो तब की है जब वह 30 साल की थीं. इस फोटो में देखा जा सकता है कि उनका चेहरा नॉर्मल है. इसमें उनके भूरे रंग के बाल हैं. उन्होंने एक हुड पहना हुआ है और मेकअप भी बहुत ही कम किया हुआ है.

बाद में उन्होंने अपने गालों को बड़ा करवाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लिया. उन्होंने इसके लिए 1 लाख 50 हजार रुपये से ज्यादा खर्च किए. अनास्तासिया पोक्रेशचुक आज अपने उभरे हुए गालों और बढ़े हुए होंठों के लिए दुनियाभर में जानी जाती है.

इंस्टाग्राम पर अनास्तासिया ने एक कैप्शन लिखकर इस फोटो को शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ''30 साल और 33 साल की तस्वीर. लड़कों- तुम किसे चुनोगे? सिर्फ तीन साल का फर्क पर मुझे लगता है कि रिजल्ट अच्छा है.''

इस तस्वीर को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. जबकि कई लोगों ने इस पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, ''मैं लेफ्ट वाली तस्वीर को चुनुंगा. क्योंकि इसमें सब सही लग रहा है. दूसरी वाली में सब फेक है.'' दूसरे यूजर ने लिखा, ''तीन साल पहले तुम काफी सुंदर थीं.'' तीसरे यूजर ने लिखा, ''पहले तुम बहुत सही दिखती थीं. लेकिन अभी भी तुम अच्छी दिख रही हो.''

अनास्तासिया ने सिर्फ चेहरे को ही नहीं बल्कि बालों के स्टाइल को भी बदला है. उनके पहले भूरे और घुंघराले बाल थे. बाद में उन्होंने अपने बालों को स्ट्रेट करवाकर उन्हें गुलाबी कर लिया है. उन्होंने कहा, ''जब मैंने अपने गालों की सर्जरी करवाई तो मैं उन्हें देखकर बहुत खुश हुई थी.''

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button