मनोरंजन
संदीप सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाला हुआ अरेस्ट
फिल्म निर्माता संदीप सिंह को फेसबुक पर कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शनिवार को बिहार से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने जुलाई में निर्माता को एक मैसेज भेजा था, जिसमें उन्हें धमकी दी गई थी कि जैसे पॉपुलर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी, वैसे ही उन्हें भी जान से मार दिया जाएगा।एचटी की रिपोर्ट के अनुसार अंबोली थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बंडोपंत बंसोडे ने इस केस में कहा कि शिकायत मिलने पर उन्होंने फेसबुक से संपर्क किया और मोबाइल नंबर को सेंडर के फेसबुक प्रोफाइल से लिंक किया। इससे उन्होंने बिहार में सिवान के सिग्नल का पता लगाया।