75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में जज दीपिका के साथ अक्षय समेत ये इंडियंस रेड कारपेट पर बिखरेंगे जलवा
75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज होने जा रहा है। इस बार इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बॉलिवुड के कई दिग्गज स्टार्स पहुंचें जिनमें अभिनेता अक्षय कुमार , संगीतकार ए आर रहमान , फिल्मकार शेखर कपूर, अभिनेत्री पूजा हेगड़े का नाम शुमार है। कान फिल्म महोत्सव के उद्घाटन वाले दिन ये इंडियन स्टार्स प्रतिनिधिमंडल के तहत ‘रेड कार्पेट’ पर चलेंगे। पिछले हफ्ते, ‘मार्चे डू फिल्म्स’ या कान फिल्म मार्केट में भारत को आधिकारिक ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ घोषित किया गया था। कान फिल्म महोत्सव17 मई से शुरू होने वाला है।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि 75वें कान फिल्म महोत्सव में ‘रेड कार्पेट’ पर भारतीय दर्शकों के लिए एक भव्य कार्यक्रम होगा। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कान में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
कौन कौन होगा इस जूरी में
नामी लोक गायक मामे खान, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अदाकारा नयनतारा, तमन्ना भाटिया, वाणी त्रिपाठी, दो बार के ग्रैमी विजेता संगीतकार रिकी केज, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष प्रसून जोशी भी इस जूरी में होंगे।
दीपिका पादुकोण भी आएंगी नजर
अदाकारा दीपिका पादुकोण कान फिल्म महोत्सव की आठ सदस्यीय प्रतियोगिता जूरी का हिस्सा हैं, जिसमें अदाकारा-फिल्म निर्माता रेबेका हॉल और ईरानी फिल्म निर्माता असगर फरहादी जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं।
क्यों इस बार है बेहद खास
‘कंट्री ऑफ ऑनर’ का यह सम्मान ऐसे समय मिला है जब भारत अपनी आजादी का 75वां साल मना रहा है। भारत और फ्रांस भी इस साल अपने राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं और कान फिल्म महोत्सव के भी 75वें वर्ष हो रहे हैं। भारत ‘गोज टू कान सेक्शन’ में भी पांच फिल्मों का प्रदर्शन करेगा।